जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन के पूर्व बीएसपी विधायक छोटे सिंह चौहान को 31 साल पुराने सगे भाइयों की हत्या के मामले में जिला सत्र न्यायालय ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। यह दोहरा हत्याकांड 30 मई 1994 को हुआ था। सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस सुरक्षा में उन्हें उरई जेल भेज दिया गया।
कालपी से विधायक बने थे छोटे सिंह
छोटे सिंह 2007 में बीएसपी के टिकट पर कालपी से विधायक बने थे, जबकि 2022 में निषाद पार्टी-बीजेपी गठबंधन से कालपी विधानसभा से चुनाव लड़ा था लेकिन हार का सामना करना पड़ा। सुरक्षा के मद्देनज़र 14 थानों का पुलिस बल और 5 सीओ तैनात किए गए थे।
READ MORE: थाना प्रभारी को बर्खास्त करो…मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पुलिस महानिदेशक-प्रमुख सचिव गृह को लिखा पत्र, कहा- जनप्रतिनिधियों का सम्मान न करना…
मुझे राजनैतिक षड्यंत्र में फंसाया जा रहा
सजा सुनाए जाने के पहले उन्होंने कहा था कि मुझे राजनैतिक षड्यंत्र में फंसाया जा रहा है। उक्त प्रकरण में मेरी किसी भी प्रकार की संलिप्तता नहीं थी। पर कुछ लोगों को मेरा क्षेत्र में रहना और सबके सुख-दुख में शामिल होना खल रहा था। षड्यंत्रकारी लोग सिर्फ़ षड्यंत्र करते रह जाएंगे, लेकिन मैं मरते दम तक अपने लोगों की आवाज को बुलंद करता रहूंगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें