सुशील सलाम, कांकेर। कांकेर कलेक्टर केएल चौहान के ग्रह-नक्षत्र इन दिनों लगता है ठीक नहीं चल रहे हैं. अवैध माइनिंग को लेकर सीएम भूपेश बघेल द्वारा जमकर फटकार लगने के बाद अब वे बदसलूकी के नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. मामले में कलेक्टर साहब के खिलाफ पीडब्ल्यूडी, एनएच विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है.
दरअसल सोमवार को गढ़िया महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर केएल चौहान ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता डी राम को फटकार लगाई थी. पीडब्लूडी के ईई डी राम का आरोप है कि कलेक्टर ने सार्वजनिक रुप से उनके साथ गाली-गलौच की है. ईई का यह भी आरोप है कि कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस ने उऩ्हें हिरासत में लेकर कोतवाली में घंटों बैठाकर रखा था. ईई का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, कुछ सेकंड के इस वीडियो में ईई रोते हुए नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गढ़िया महोत्सव में शिरकत करने कांकेर पहुंचे थे. आरोप है कि इस बीच पर्दा बदलने को लेकर कांकेर कलेक्टर भड़क गए और ईई डी राम के साथ बदसलूकी कर दी. वहीं इस मामले में कलेक्टर केएल चौहान ने कार्यपालन अभियंता के साथ बदसलूकी और गाली-गलौच किये जाने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि ईई डी राम को कार्य में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई थी. इधर घटना से आक्रोशित इंजीनियरों ने कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी के नाम ज्ञापन सौपा है. कलेक्टर की बदसलूकी से नाराज जिले के तमाम अभियंताओं ने तीन अक्टूबर को अवकाश लेकर एक दिवसीय हड़ताल की चेतावनी दी है.
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WLqOQQpkSJQ[/embedyt]