जुबैर अंसारी/ सुपौल। जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बुधवार की देर रात राघोपुर थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर स्थित भगत टोला के पास भैंसों से भरी एक ट्रक पलट गया जिससे करीब दो दर्जन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक आसाम नंबर की थी और फारबिसगंज की ओर जा रही थी। हादसा रात करीब 3 बजे हुआ जब ट्रक चालक को झपकी आ गई। ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। भैंसों से भरा यह भारी वाहन पलटते ही अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य

इस हादसे में जहां करीब दो दर्जन भैंसों की मौत हो गई वहीं कुछ घायल भैंसों को ग्रामीणों की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया और उनकी जान बचाई गई। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

ड्राइवर और खलासी को मामूली चोट

हादसे में ट्रक चालक और खलासी को भी मामूली चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

-अवैध रूप से मवेशियों की ढुलाई का शक

जानकारी के अनुसार, ट्रक में भैंसों को कंटेनर के अंदर बंद करके ले जाया जा रहा था। इस तरीके से पशुओं की ढुलाई को लेकर संदेह भी जताया जा रहा है कि यह मवेशियों की अवैध तस्करी का मामला हो सकता है। फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही राघोपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और मवेशियों के मालिक और ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें