रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दो दिवसीय रायबरेली दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया. राहुल गांधी के काफिले पर कथित हमले और लोकप्रिय कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दिनेश प्रताप सिंह का पुतला दहन किया.
इसे भी पढ़ें- भाजपा सरकार की बौखलाहट का परिणाम है कि… PM मोदी के दौरे से पहले अजय राय को किया गया हाउस अरेस्ट, वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस ने घेरा
बता दें कि विरोध प्रदर्शन रायबरेली में उस समय हुआ जब राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्षों से मुलाकात के लिए ऊंचाहार के एनटीपीसी में मौजूद थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दिनेश प्रताप सिंह और उनके समर्थकों ने राहुल गांधी के काफिले को रोकने और उनके खिलाफ नारेबाजी करने का कायराना प्रयास किया. साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर भी कार्यकर्ताओं में गुस्सा था. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें- एक वीडियो और बवाल मच गया..! युवक ने PM मोदी और इटली की पीएम मेलोनी का आपत्तिजनक VIDEO किया वायरल, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
हालांकि, इस विरोध प्रदर्शन में रायबरेली के स्थानीय कांग्रेस संगठन की भागीदारी सीमित रही, जिसे लेकर कुछ कार्यकर्ताओं ने निराशा जताई. वीरेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि रायबरेली की जनता अपने सांसद राहुल गांधी के साथ है और इस तरह के कृत्य उनकी लोकप्रियता को कम नहीं कर सकते.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें