दुर्ग/महासमुंद। छत्तीसगढ़ के दुर्ग और महासमुंद जिलों में दो अलग-अलग घटनाओं से सनसनी फैल गई। दुर्ग जिले के भिलाई स्थित जुनवानी के कोसानला नाले से मछली पकड़ने के दौरान बहे दो दोस्तों के शव 48 घंटे की मशक्कत के बाद बरामद किए गए, वहीं महासमुंद जिले के बेमचा-परसवानी नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की नग्न हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।

दो दोस्तों की मौत, SDRF ने बरामद किया शव

मनेंद्र पटेल, दुर्ग। भिलाई के जुनवानी क्षेत्र में बीते सोमवार 9 सितंबर की शाम को पीलू निषाद और पवन खुटेल मछली पकड़ने नाले पर पहुंचे थे। इस दौरान अचानक पवन का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहने लगा। पीलू ने उसे बचाने के लिए नाले में छलांग लगाई, लेकिन वह भी पानी की तेज धारा में बह गया।

घटना की सूचना मिलने पर SDRF की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब 48 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को पीलू निषाद का शव बरामद किया गया, जबकि पवन खुटेल का शव आज सुबह नाले से 500 मीटर आगे कचरे और झाड़ियों में फंसा मिला। परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों की असमय मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

नहर से नग्न हालत में मिले शव के प्राइवेट पार्ट कटे मिले, हत्या की आशंका

हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद। दूसरी घटना महासमुंद जिले की है, जहां बेमचा-परसवानी रोड स्थित नहर पुलिया के पास गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने पानी में तैरती हुई एक नग्न लाश देखी और तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

जांच के दौरान मृत व्यक्ति के चेहरे पर चोट के निशान, गले पर धारदार हथियार से कटे का घाव, मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ और गुप्तांग कटे होने की बात सामने आई है। प्रथम दृष्टया पुलिस इस मामले को हत्या मान रही है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

गौरतलब है कि दुर्ग की घटना ने जहां ग्रामीणों को झकझोर दिया, वहीं महासमुंद में हुई वारदात ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। एक ओर SDRF की टीम ने लगातार दो दिनों तक मेहनत कर डूबे युवकों के शव खोज निकाले, वहीं दूसरी ओर महासमुंद में बरामद शव ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H