रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में आयोजित दिशा (जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति) की मीटिंग के समापन के बाद मीडिया से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने BJP पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने और वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए. साथ ही भविष्य में और बड़े खुलासे की चेतावनी दी. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि- ‘पूरे देश में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा आग की तरह फ़ैल रहा है. सच यही है कि वोट चोरी कर सरकारें बनाई जा रही हैं. हमारी गारंटी है- हम आपको ‘वोट चोरी’ के सबूत जरूर देंगे. मैं BJP वालों से कहना चाहता हूं कि उछलो मत वोट चोरी का ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है और सब कुछ साफ हो जाएगा.’
राहुल गांधी ने अपने पुराने आरोप को दोहराते हुए कहा कि BJP ने बिहार, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कथित तौर पर वोट चोरी के जरिए सरकार बनाई है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने इस संबंध में “ब्लैक एंड व्हाइट” सबूत पेश किए हैं, जो उनके अनुसार, BJP की कथित अनैतिक प्रथाओं को उजागर करते हैं. राहुल ने कहा कि “हमने साफ-साफ सबूतों के साथ दिखाया है कि कैसे BJP ने इन राज्यों में लोकतंत्र को कमजोर किया.”
इसे भी पढ़ें : बर्दाश्त नहीं की जाएंगी ऐसी हरकतें…राहुल के काफिले पर हमला और प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भड़के कांग्रेसी, मंत्री दिनेश प्रताप का फूंका पुतला
बड़ा एटॉमिक एक्सप्लोजन
राहुल गांधी ने अपने बयान में “बड़ा एटॉमिक एक्सप्लोजन” का जिक्र किया, जिससे राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. रायबरेली में आयोजित दिशा मीटिंग का उद्देश्य जिला विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था. इस दौरान राहुल गांधी ने स्थानीय विकास कार्यों पर चर्चा की और केंद्र सरकार पर विकास परियोजनाओं में भेदभाव का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी शासित राज्यों और क्षेत्रों में विकास कार्यों को नजरअंदाज कर रही है, जिससे जनता को नुकसान हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें