सोहराब आलम, मोतिहारी। नगर थाना क्षेत्र में पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मिसकोर्ट निवासी जनरल स्टोर संचालक रवि गुप्ता को अज्ञात बदमाशों ने पत्र और नेपाली नंबर से फ़ोन कर 7 दिनों के अंदर पांच करोड़ रुपये देने की धमकी दी है। धमकी में साफ लिखा गया था कि रकम नहीं देने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा और पुलिस से संपर्क किया तो अंजाम बुरा होगा।
ऐसे हुआ खुलासा
पीड़ित रवि गुप्ता ने नगर थाना में आवेदन देकर बताया कि पांच सितंबर को एक झोले में बीयर की बोतल और धमकी भरा पत्र उनके घर में फेंका गया था। झोला उनके भतीजे की दुकान का था। अगले ही दिन नेपाली नंबर से कॉल आया और पूछा गया कि पैसों का इंतज़ाम हुआ या नहीं। इसके बाद गुप्ता ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी।
जैसे ही जानकारी मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात तक पहुंची, उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ दिलीप सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर झोला फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र निवासी गोलू के रूप में हुई। पूछताछ में गोलू ने बताया कि उसे महज़ एक हज़ार रुपये देकर झोला फेंकने के लिए कहा गया था।
धमकी देने वाला भी गिरफ्तार
जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने नेपाली नंबर से फ़ोन करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान जमालपुर निवासी आनंद के रूप में हुई, जो पीड़ित के भतीजे के यहां पहले काम करता था। आनंद ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह सब ‘भाई जी’ के कहने पर किया गया था। नेपाली सिम और फ़ोन भी उसी ने उपलब्ध कराया था।
मास्टरमाइंड निकला पीड़ित का भतीजा
पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पांच करोड़ की रंगदारी की साज़िश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का भतीजा सौरभ निकला। पूर्व में आपसी विवाद के कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आनंद और बिपिन ने बॉर्डर से कॉल कर पैसे की मांग की थी।
पुलिस की कार्रवाई
एसडीपीओ दिलीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, मास्टरमाइंड सौरभ अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें- नालंदा में बाइक सवार युवक पर चाकू से हमला, निजी अस्पताल में भर्ती
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें