Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे पर हलचल तेज हो गई है। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 15 सितंबर तक सीट शेयरिंग पर अंतिम सहमति बन जाएगी और इसका ऐलान एनडीए से पहले हो जाएगा। सहनी के अनुसार, सीटों के बंटवारे की रूपरेखा लगभग तय हो चुकी है।

सीएम और डिप्टी सीएम पद पर क्या बोले सहनी?

गौरतलब है कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी कई बार यह दावा कर चुके हैं कि अगर महागठबंधन सत्ता में आता है तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे और डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी वह खुद संभालेंगे। गुरुवार को उन्होंने कहा कि, जल्द ही साफ हो जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा और डिप्टी सीएम किसे बनाया जाएगा। सीट बंटवारे की घोषणा के बाद हमारी यात्रा की शुरुआत होगी और हम पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे।

सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई

इस मौके पर सहनी ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई देते हुए कहा कि, उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। हमें उम्मीद है कि देश का मौजूदा माहौल लोगों की अंतरात्मा को जगाएगा और सही दिशा में निर्णय लेने के लिए प्रेरित करेगा।

‘माई बहिन योजना’ पर उठे सवालों का दिया जवाब

राजद की ‘माई बहिन योजना’ को लेकर उठ रहे सवालों पर सहनी ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि, हम पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं। सरकार बनने के बाद सभी योजनाओं को जिम्मेदारी से लागू किया जाएगा। यह हमारा कर्तव्य है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: 13 से 27 सितंबर तक बिहार में BJP का पावर शो, विपक्ष का खेल बिगाड़ेगी मोदी-शाह-नड्डा की तिकड़ी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें