Rajasthan News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को जयपुर दौरे के दौरान बताया कि गांधीनगर और खातीपुरा रेलवे स्टेशनों के नाम में बदलाव किया जाएगा। दोनों स्टेशनों के नामों के साथ जयपुर जोड़ा जाएगा, ताकि यात्रियों को पहचानने में आसानी हो। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि गांधीनगर स्टेशन को जयपुर गांधीनगर और खातीपुरा स्टेशन को जयपुर खातीपुरा कहा जा सकता है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से इस पर सुझाव देने की अपील भी की।

लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में मंत्री ने घोषणा की कि 5000 युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा जयपुर में रेलवे और स्टार्टअप सेक्टर को जोड़ने के लिए एक इंटीग्रेशन सेंटर बनाया जाएगा, जहां स्टार्टअप्स को मेंटरशिप और निवेशक से जोड़ने की सुविधा मिलेगी।
अपने दौरे के दौरान मंत्री ने खातीपुरा स्टेशन का निरीक्षण किया और कोच रेस्टोरेंट व इंटीग्रेटेड कोच परिसर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जयपुर में बड़ी मेंटेनेंस फैसिलिटी तैयार की जा रही है, जहां एक साथ 12 से 18 ट्रेनों की सर्विसिंग हो सकेगी, जिसमें वंदे भारत ट्रेन भी शामिल होगी।
नई वंदे भारत ट्रेनों को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी। जल्द ही जोधपुर से दिल्ली और बीकानेर से दिल्ली के बीच नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी। वहीं, जैसलमेर को पर्यटन हब बनाने के लिए दिल्ली से जैसलमेर के बीच एक ओवरनाइट ट्रेन चलाने की योजना पर काम चल रहा है।
इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कार्गो और मल्टीपरपज टर्मिनल्स विकसित करने की योजना है। साथ ही, रेलवे फाटक मुक्त शहर बनाने और ट्रैक्स के किनारे फेंसिंग बढ़ाने पर भी काम होगा। आने वाले दो-तीन महीनों में इसका मास्टर प्लान तैयार कर लिया जाएगा।
इस दौरान जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, महापौर सौम्या गुर्जर, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में हाई-प्रोफाइल पार्टियों से जुड़ा ड्रग्स रैकेट! पुलिस ने इवेंट मैनेजर भावेश शर्मा को किया गिरफ्तार, नाविया मलिक और विधि अग्रवाल से कनेक्शन, चैट्स से खुला राज
- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मिली अस्पताल से छुट्टी
- उत्तराखंड वासियों को राहत दे गए PM : 1200 करोड़ के अलावा केंद्रीय टीम के आकलन के बाद मिलेगी अतिरिक्त राशि, आवास योजना के तहत घरों का होगा पुनर्निर्माण
- यूट्यूब पर गदर मचा रहा है खेसारी और कोमल सिंह का यह गाना, दोनों का रोमांस देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे आप
- DUSU Election: डूसू चुनाव में 73 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, सबसे ज्यादा अध्यक्ष पद के लिए 21 ने भरा पर्चा ; 17 साल बाद हो सकता है महिला नेतृत्व