अमृतसर। नेपाल में प्रदर्शन के बाद सरकार का तख्ता पलट हो गया है। सभी अलग-अलग जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, इसी बीच में बड़ी खबर यह मिली है कि नेपाल में पंजाब के 92 श्रद्धालु फंस गए हैं। सभी वहां से सुरक्षित निकलने की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय एजेंसियां अपने नागरिकों की लिस्ट तैयार कर रही हैं जो वहां पर फंसे हुए हैं।
अमृतसर से रवाना हुआ था जत्था
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं का जत्था 3 सितंबर से अमृतसर से रवाना हुआ था। सभी 5 सितंबर को बॉर्डर पार करके जनकपुर धाम पहुंचे। जहां 6 सितंबर को काठमांडू और उसके बाद पोखरा रवाना हुए पर इसी दौरान ही 8 सितंबर को नेपाल में अचानक हिंसा बढ़ गई। हालात बिगड़ने के बाद श्रद्धालुओं ने फैसला लिया कि वह रात के समय में ही सफर करेंगे। क्योंकि सड़कों पर काफी ज्यादा तनाव था और कर्फ्यू भी लगा हुआ था। चारों तरफ ही आगजनी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने 9-10 सितंबर की रात को नेपाल बॉर्डर की तरफ निकले लेकिन अब तक फंसे हुए हैं।

भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
नेपाल में बढ़ती हिंस को देखते हुए भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने बॉर्डर पर चौकस बढ़ा दी है। आने-जाने वाले लोगों की सख्त जांच की जा रही है और अस्थाई रूप से रोक-टोक भी लगाई हुई है।
- राहुल गांधी ने जारी किया बिहारी युवाओं के साथ बातचीत का वीडियो, कहा- BJP-JDU सरकार युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंट रही है
- विंध्यवासियों को मिली बड़ी सौगातः रीवा एयरपोर्ट पर पहली बार उतरा एयरइंडिया का 72 सीटर यात्री विमान
- कार्तिक पूर्णिमा पर मोती धारण करें, बदल सकती है आपकी किस्मत!
- गंगा महोत्सव: योगी सरकार के प्रयास से देव दीपावली से पहले काशी के घाटों पर संगीत, नृत्य और लोक कलाओं की सुनाई देगी गूंज
- हिमालय की ऊंचाइयों को जशपुर के युवाओं ने छुआ, CM साय ने किया पर्वतारोहियों का सम्मान
