Mahindra Thar Roxx Price Cut: नई दिल्ली. अगर आप महिंद्रा की पॉपुलर SUV Thar Roxx खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. सरकार की ओर से नई GST दरों में किए गए बदलाव का फायदा अब सीधे ग्राहकों को मिलने लगा है. महिंद्रा ने घोषणा की है कि थार रॉक्स सहित उसके कई मॉडलों की कीमतों में कटौती की गई है.

Also Read This: देश में 40% प्रदूषण का जिम्मेदार ट्रांसपोर्ट सेक्टर, गडकरी बोले- वैकल्पिक ईंधन से ही मिलेगा समाधान

Mahindra Thar Roxx Price Cut

Mahindra Thar Roxx Price Cut

वेरिएंट के हिसाब से कितनी हुई सस्ती (Mahindra Thar Roxx Price Cut)

महिंद्रा ने थार रॉक्स के हर वेरिएंट पर मिलने वाले टैक्स लाभ का ब्यौरा साझा किया है. अलग-अलग वेरिएंट पर ग्राहकों को लाखों रुपये तक की बचत होगी.

  • MX1 वेरिएंट – करीब ₹81,200 की कमी
  • MX3 वेरिएंट – लगभग ₹1.01 लाख की बचत
  • AX3 L वेरिएंट – ₹98,300 तक सस्ती
  • MX5 वेरिएंट – करीब ₹1.10 लाख की कटौती
  • AX5 L वेरिएंट – ₹1.22 लाख की राहत
  • AX7 L वेरिएंट – सबसे ज्यादा ₹1.33 लाख तक सस्ती

हालांकि, कंपनी ने अभी तक पूरी नई प्राइस लिस्ट जारी नहीं की है. कीमतें आपके चुने गए इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन पर निर्भर करेंगी. सही जानकारी के लिए नजदीकी महिंद्रा डीलर से संपर्क करना बेहतर रहेगा.

Also Read This: Toyota की गाड़ियां हुईं 2.70 लाख तक सस्ती, GST 2.0 से ग्राहकों को बड़ा फायदा, जानें नई कीमतें

आखिर कीमतें क्यों घटीं? (Mahindra Thar Roxx Price Cut)

पहले महिंद्रा थार रॉक्स पर 28% GST के साथ 20% का अतिरिक्त सेस लगाया जाता था. 5-डोर थार को 4,000 मिमी से लंबा और 1,500 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाला वाहन मानकर इस पर भारी टैक्स लगता था.

अब सरकार ने टैक्स स्ट्रक्चर को सरल करते हुए थार रॉक्स पर एक समान 40% GST कर दिया है. इसी वजह से इसकी कीमतों में लाखों रुपये तक की गिरावट देखने को मिल रही है.

नई कीमतें कब से लागू होंगी? (Mahindra Thar Roxx Price Cut)

महिंद्रा ने साफ किया है कि नई कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई हैं. यानी 6 सितंबर 2025 या उसके बाद की गई हर बुकिंग और डिलीवरी पर ग्राहकों को यह फायदा मिलेगा.

Also Read This: Kia की कारों की कीमतों में बड़ी गिरावट, 4.48 लाख तक की बचत, पूरी लिस्ट देखें