कुमार इंदर, जबलपुर। जिले के बरेला ब्लॉक के परतला क्षेत्र में एक किसान की हत्या का सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है। घटना 4 सितम्बर की है, जब किसान रविशंकर पटेल अपनी फसल की देखरेख के लिए खेत में गया था और अगले दिन उसी के खेत में किसान की लाश मिली थी।
किसान ने चोरी करते हुए पहचान लिया था
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि, खेत में चोरी करने की नीयत से आए तीन आरोपियों– प्रवेन्द्र उर्फ पप्पू, अमित उर्फ भोला और शिवम उर्फ गोलू ने ही किसान की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि चोरी की नीयत से खेत में घुसे तीनों आरोपियों को किसान ने चोरी करते हुए पहचान लिया था यही वजह थी तीनों ने न केवल किसान के साथ मारपीट की बल्कि सुबूत मिटाने के लिए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।
रविशंकर पटेल की हत्या कर दी
पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत जांच शुरू की गई, बरेला थाना पुलिस ने गहन छानबीन के बाद तीनों आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है। आरोपियों ने बताया कि उनकी चोरी पकड़ी जाने पर वो गुस्से में आकर उन्होंने रविशंकर पटेल की हत्या कर दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें