कुमार इंदर, जबलपुर। जिले के पनागर ब्लॉक के खितौला स्थित बैंक में दिनदहाड़े डकैती मामले में पुलिस ने डकैती के 3 आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। पुलिस ने डकैती के मास्टरमाइंड दास गैंग का सरगना राजेश दास उर्फ आकाश से पूछताछ में जिन तीन लोगों के नाम बताए है पुलिस ने उन्हीं तीनों आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित किया है। जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने तीनों आरोपी सुनील पासवान, गोलू पासवान, बच्चू सिंह पर 10-10 हज़ार रूपए का इनाम घोषित किया है।

10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित

बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने डकैती के मास्टरमाइंड राजेश दास को 3 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया था। राजेश दास ने डकैती का बाकी करीब 13 किलो सोना आरोपियों के पास होने की बात कबूली है। यही वजह है कि पुलिस ने तीनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

किसान की निर्मम हत्या का खुलासा: खेत में चोरी करते देख लेने पर 3 लोगों ने उतार दिया था मौत के घाट

5 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

हथियारबंद डकैतों ने 11 अगस्त को इसाफ बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। हथियारों से लैस आरोपी बैंक में दाखिल हुए और बैंक में रखा 15 किलो सोना और नकदी लेकर फरार हो गए थे। आरोपियों के द्वारा लूट की पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। डकैती मामले में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। जानकारी अंजना तिवारी, एएसपी ने दी।

मासूम से रेप और हत्या मामले में जज का विसंगतिपूर्ण आदेशः सजा में कहीं 1 तो कहीं लिखा 2 साल,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H