शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के कमिश्नर कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक आग लग गई। यह घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जब विदिशा जिले के गंजबासौदा से आए एक बुजुर्ग कमिश्नर संजीव सिंह से अपनी फरियाद लेकर मिलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने अपने हाथ में पकड़ी लाठी बिजली बोर्ड पर मार दी, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और आग भड़क उठी। 

READ MORE: उज्जैन में बड़ी कार्रवाई: महाकाल मंदिर के पास बने 11 मकानों को किया ध्वस्त, विकास प्राधिकरण ने इस वजह से लिया एक्शन

इस बिल्डिंग में कमिश्नर सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय मौजूद हैं, जिससे घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई कर आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बिजली बोर्ड और आसपास के कुछ सामान को नुकसान पहुंचा। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H