Prashant Kishore News: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के दौरान आज गुरुवार (11 सितंबर) को गोपालगंज के हथुआ विधानसभा पहुंचे, जहां सबेया एयरपोर्ट मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने जनता को संबोधित किया और कई बड़े वादे किए।
राहुल को तेजस्वी की चिंता- प्रशांत
जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा। प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी बहुत बड़े आदमी हैं। उनके फोकस में न तो बिहार के युवा हैं और न ही बिहार की समस्याएं, बल्कि उनका ध्यान देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है। वे प्रधानमंत्री परिवार से आते हैं, ऐसे में उनके लिए प्रशांत किशोर या बिहार की चिंता करना संभव ही नहीं है। उन्हें लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की चिंता है, जबकि मुझे बिहार के युवाओं की चिंता है।
यहां नहीं बेचे जाते टिकट- पीके
जन सुराज पार्टी से टिकट देने की प्रक्रिया को लेकर प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि आवेदन के लिए 21 हजार रुपये शुल्क रखा गया है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। यहां टिकट खरीदे-बेचे नहीं जाएंगे, बल्कि जनता तय करेगी कि किसे उम्मीदवार बनाना है। यह राजद, भाजपा या कांग्रेस जैसी पार्टियों की तरह नहीं होगा।
प्रशांत ने जनता से किए कई वादे
गोपालगंज की जनता से वादे करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि, दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं हो जाता, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों की पढ़ाई निजी स्कूलों में कराई जाएगी और उसकी फीस सरकार देगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि दिसंबर 2025 से बिहार के युवाओं को राज्य में ही 10 से 12 हजार रुपये की नौकरी उपलब्ध होगी। बाहर मजदूरी करने गए 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं रोजगार दिया जाएगा।
प्रशांत किशोर ने अंत में कहा कि, यह बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। अब गोपालगंज और बिहार का कोई भी युवा मजदूरी करने के लिए घर-परिवार छोड़कर बाहर नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें- महागठबंधन में सीट बंटवारे पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी का बड़ा बयान, CM और डिप्टी CM पद को लेकर कही ये बात
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें