देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम रद्द हो गया है. खराब मौसम के चलते ये निर्णय लिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, जीपी आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अधिकारी और केंद्र से आई टीम के सदस्यों के साथ बैठक भी की. समीक्षा के बाद पीएम मोदी ने उत्तराखंड के बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की.

इससे पहले पीएम मोदी ने सीएम धामी से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान की जानकारी ली. साथ ही पीएम मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट के स्टेट गेस्ट हाउस में आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखण्ड में सतत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने लिया 126.4 मिलियन डॉलर का कर्ज, एशियन विकास बैंक के साथ हुआ समझौता

इसके बाद पीएम ने आपदा राहत कार्यों में लगे एनडीआरएफ एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के जवानों से भी बातचीत की. उन्होंने उत्तराखंड की एसडीआरएफ की सराहना करते हुए कहा कि राज्य हर साल आपदा की मार झेलता है. ऐसे में पुलिस डिपार्टमेंट से ही एक अलग आपदा प्रबंधन विभाग की फोर्स जिस तरह से उत्तराखंड ने बनाई है वह काबिले तारीफ है.