कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला अस्पताल में एक बार फिर बिजली गुल होने के चलते 09 ऑपरेशनों को टालना पड़ा,वहीं हार्ट अटैक के मरीज को सीपीआर देकर हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद जनरेटर भी काम नहीं कर सका क्योंकि बीते दिनों बिजली फाल्ट के दौरान वह भी खराब हो चुका है।

READ MORE: दमोह में दरिंदगी: धमकी के बाद महिला से सामूहिक दुष्कर्म, FIR दर्ज कराने देर रात तक करती रही इंतजार

ग्वालियर जिला अस्पताल में एक बार फिर बिजली गुल होने के चलते भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग 6 घंटे तक बिजली गुल रही। जिसके चलते अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल रहा। डॉक्टर ने ऑर्थोपेडिक सर्जरी और नेत्र विभाग के 9 मरीजो के ऑपरेशनों को मजबूरी में टालना पड़ा। इस दौरान हार्ट अटैक से पीड़ित एक युवक जिला अस्पताल पहुंचा, उसकी खराब हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तुरंत आईसीयू में लिया, स्टाफ ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब उसकी हालत गंभीर होने लगी और शॉक  देने के लिए लाइट नहीं थी, ऐसी स्थिति में उन्होंने सीपीआर देकर मरीज को तत्काल हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। 

READ MORE: चूहों के कुतरने से नवजात की मौत मामलाः शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज सस्पेंड, विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश को HOD से हटाया, अधीक्षक 15 दिन की छुट्टी पर भेजे गए

बिजली गुल होने के चलते एक बार फिर अस्पताल का मैनेजमेंट पूरी तरह से फेल हो गया। क्योंकि पैथोलॉजी में न ही सेंपल कप्यूटर इसे अपलोड हो सके और न ही मरीजों को टाइम पर जांच रिपोर्ट नहीं मिल सकी। सबसे मुख्य परेशानी यह भी रही कि अस्पताल में मौजूद जनरेटर भी इस दौरान काम नहीं कर सका। क्योंकि बीते सप्ताह बिजली फाल्ट के दौरान अस्पताल का जनरेटर भी खराब हो चुका है। ऐसे में अब अस्पताल प्रबंधन ने बिजली विभाग से इस विषय में जानकारी मांगी है कि आखिर इतने लंबे समय तक बिजली सप्लाई को क्यों बंद रखा गया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन इन हालातों को देखते हुई वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर अतिरिक्त जनरेटर की डिमांड करने की भी बात कह रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H