रायपुर। छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग स्कैम मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB)/EOW ने दीपेन चावड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर EOW को सौंपा गया है।
सूत्रों के अनुसार, दीपेन चावड़ा जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर का सहयोगी है और वह EOW में दर्ज अन्य मामलों में लगभग 2,000 करोड़ रुपए से अधिक अवैध धनराशि का प्रबंधक रहा है। इस मामले में EOW ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी साझा की है।

लोकसेवकों की ओर से 20 करोड़ रुपये लेने के मिले सबूत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्टम मिलिंग स्कैम में दीपेन चावड़ा के द्वारा लगभग 20 करोड़ रुपये लोकसेवकों की ओर से एकत्र करने के साक्ष्य मिले हैं। यह मामला फरवरी 2025 में तत्कालीन प्रबंध संचालक मनोज सोनी और रोशन चंद्राकर के खिलाफ विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.) में चालान प्रस्तुत किए जाने के बाद सामने आया था।
iगौरतलब है कि इस प्रकरण में अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर के खिलाफ भी विवेचना जारी है। EOW की टीम ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद दीपेन चावड़ा से केस से संबंधित कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है। यह कार्रवाई राज्य में भ्रष्टाचार और अवैध धन प्रबंधन के खिलाफ कड़ी नीति के तहत की गई है और अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H