शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में ड्रग्स पैडलिंग नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाले भावेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि उसका संबंध ड्रग्स पैडलर नव्या मलिक और विधि अग्रवाल से जुड़ा हुआ था।

कई सालों से इवेंट मैनेजमेंट की आड़ में सक्रिय था
पुलिस के मुताबिक, भावेश शर्मा पिछले कई वर्षों से रायपुर और अन्य जगहों पर इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रहा था। पुलिस को शक है कि बड़े इवेंट्स और पार्टियों के दौरान ही ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी। जांच में सामने आया है कि शर्मा के संपर्क दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों से ड्रग्स सप्लायरों तक फैले हुए थे। वह कथित तौर पर एमडीएमए और कोकेन जैसे नशे को रायपुर समेत आसपास के इलाकों में खपाया करता था।
चैट्स से खुला राज, फोरेंसिक जांच जारी
पुलिस को भावेश शर्मा और विधि अग्रवाल के बीच संदिग्ध चैट्स मिले हैं, जिनके आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई। इसके अलावा, उसके मोबाइल फोन को फोरेंसिक लैब भेजा गया है ताकि विस्तृत डाटा रिकवरी की जा सके। पुलिस का मानना है कि इन चैट्स से ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े कई और नामों का पर्दाफाश हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: हाईप्रोफाइल ड्रग्स पैडलिंग मामला : मुख्य तस्कर नव्या और इवेंट मैनेजर विधि तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर, अन्य आरोपी भेजे गए जेल
पुलिस के रडार में कई लोग
क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, नव्या मलिक और विधि अग्रवाल से जुड़े कई अन्य लोग भी पुलिस की रडार पर हैं। इवेंट मैनेजमेंट और अन्य क्षेत्रों में सक्रिय संदिग्धों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अब तक कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है और कुछ को नोटिस देकर तलब किया गया है।
एसएसपी ने दी जानकारी
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि ड्रग्स पैडलिंग मामले में अभी कई अहम गिरफ्तारियां होना बाकी हैं। उन्होंने कहा – “भावेश शर्मा से पूछताछ जारी है। उसके संपर्कों और मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। जो भी इस नेटवर्क से जुड़ा पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी।”
गिरफ्तारी के बाद राजधानी में हलचल
गौरतलब है कि इस गिरफ्तारी के बाद रायपुर के इवेंट मैनेजमेंट और पार्टी आयोजकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस को शक है कि पिछले कई हाई-प्रोफाइल इवेंट्स में भी नशे की सप्लाई की गई थी। अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले में अभी कई परतें खुलनी बाकी हैं और आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H