रायपुर। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव में इस बार भारतीय वायु सेना का भव्य शौर्य प्रदर्शन देखने को मिलेगा। राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर आज अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विमानन विभाग और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोजन से जुड़ी तकनीकी जानकारी साझा की।

अपर मुख्य सचिव साहू ने अधिकारियों को वायु सेना के शौर्य प्रदर्शन की तैयारियों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए और सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्यान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव का यह आयोजन छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक वैभव को प्रदर्शित करने के साथ-साथ सुरक्षा और तकनीकी सटीकता के उच्च मानकों पर भी खरा उतरना चाहिए।

बैठक में लोक निर्माण, परिवहन, संस्कृति, जनसंपर्क, गृह और सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी तथा जिला प्रशासन रायपुर के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी विभागों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक तैयारियों और सहयोग के संबंध में जानकारी दी।

सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम दिखाएगी शानदार करतब

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव में वायु सेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम आसमान में अपनी शानदार करतब दिखाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगाएगी। इसके साथ ही वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी इस प्रदर्शन का हिस्सा होंगे, जिससे राज्योत्सव की भव्यता और भी बढ़ जाएगी।

गौरतलब है कि राज्योत्सव में वायु सेना के शौर्य प्रदर्शन को देखने लोगों में उत्साह का माहौल है। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम द्वारा किए जाने वाले करतब और हेलीकॉप्टर की उड़ान का नजारा दर्शकों के लिए अत्यंत रोमांचक रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H