अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में किसानों की खाद कमी, कालाबाजारी और खेतों में बर्बाद हो रही फसल को लेकर कांग्रेस नेत्री डॉ. रश्मि सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन में ऊचेहरा के बिहटा गांव में बड़े विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई थी। जिसमें कांग्रेस नेत्री के नेतृत्व में आयोजित आंदोलन ने गुरुवार को अचानक उग्र रूप ले लिया। 

READ MORE: रेवांचल एक्सप्रेस में दिखा ‘मामा’ का क्रेज: जब अचानक ट्रेन में यात्रियों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज, सफर बन गया यादगार 

अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच ही हाथापाई, अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल कांग्रेस नेत्री के द्वारा आंदोलन की दी गई चेतावनी में विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने और गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी, इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से भी हांथापाई कर दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H