राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज, 11 सितंबर को नई दिल्ली में महाराष्ट्र सदन में देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राधाकृष्णन को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। 

READ MORE: खेतों में उतरे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव: खराब हुई सोयाबीन फसल का लिया जायजा, अफसरों को सर्वे के निर्देश, कहा- किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे

डॉ. मोहन यादव ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया और उपराष्ट्रपति के साथ इस विशेष अवसर पर मध्य प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से चल रही योजनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राधाकृष्णन के नेतृत्व में देश और मध्य प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी। यह मुलाकात महाराष्ट्र सदन में आयोजित की गई, जहां दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई। 

READ MORE: रेवांचल एक्सप्रेस में दिखा ‘मामा’ का क्रेज: जब अचानक ट्रेन में यात्रियों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज, सफर बन गया यादगार 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राधाकृष्णन के अनुभव और नेतृत्व की सराहना की, जो इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H