रायपुर। आम तौर पर पुलिस मुख्यालय के दफ्तरों में दिखाई देने वाले पुलिस के आला अधिकारी पिछले दिनों अचानक दंतेवाड़ा में दिखाई दिये..इनमें डीजीपी ए.एन.उपाध्याय,स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन डी.एम.अवस्थी,एडीजी आर.के.विज,अशोक जुनेजा,टी.जे.लांगकुमेर और पवनदेव एक साथ दंतेवाड़ा पहुंचे..
ये सभी दिग्गज पुलिस अधिकारी पहुंचे तो थे डॉ. ए. पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता के तहत बच्चों को पढ़ाने,लेकिन स्थानीय लोग इस बात को लेकर तरह तरह के कयास लगाने लगे..
इन अधिकारियों ने  29 और 30 अगस्त को  दंतेवाड़ा जिले के स्कूलों का भ्रमण कर स्कूलों में बच्चों की क्लास ली और स्कूल की दूसरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया…डीजीपी ए.एन.उपाध्याय ने दंतेवाड़ा जिले के पटेलपारा प्राथमिक शाला हारमपारा गीदम, विशेष पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने प्राथमिक शाला गुमडा, एडीजी आर.के.विज ने प्राथमिक शाला पुजारीपारा जावंगा,अशोक जुनेजा, टी.जे.लांगकुमेर और पवन देव ने प्राथमिक शाला कारली में बच्चों की क्लास ली…
इन अधिकारियों ने  छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया कि शिक्षा के माध्यम से ही क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव हो सकता है तथा कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करके ही सफलता हासिल की जा सकती है..
अधिकारियों द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता से संबंधित तथा छात्र-छात्राओं को कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया..इस मौके पर बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, दक्षिण बस्तर रेंज उप पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी., दंतेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, जिला पंचायत सीईओ गौरव सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे..