MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के आसार नहीं है। हालांकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत एमपी में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। 15-16 सितंबर से एक बार फिर मानसून का सिस्टम एक्टिव होगा। जिससे पूरे प्रदेश में तेज बारिश होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के जितने भी सिस्टम वर्तमान में सक्रिय है, वो फिलहाल मध्य प्रदेश से दूर है। इस वजह से अभी तेज बारिश नहीं होगी। 15-16 सितंबर से सिस्टम नजदीक आएगा, जिससे एक बार फिर पूरे प्रदेश में तेज बारिश देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें: 12 सितंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर बिल्व पत्र और चंद्र अर्पित कर मनमोहक श्रृंगार, यहां कीजिए बाबा महाकालेश्वर के दर्शन

एमपी में 16 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। तब से लेकर अब तक औसत 41.6 इंच बारिश हुई है। जबकि अब तक 34.2 इंच पानी गिरना था। यानी 7.4 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। मध्यप्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इस हिसाब से प्रदेश में कोटे से 4 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: लाडली बहनों को मिलेगी सौगात, उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे CM डॉ मोहन, कांग्रेस के ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान का समापन, भोपाल में आज भी बिजली रहेगी गुल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H