राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ से मुलाकात की हैं। दिग्गी ने मुलाकात की फोटो को फेसबुक पर शेयर भी किया हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ से छोटे मोटे मतभेद रहे हैं, लेकिन मनभेद कभी नहीं रहा है।

पूर्व सीएम व वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ से मुलाकात की। इसकी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘कमल नाथ जी और मेरे लगभग 50 वर्षों के पारिवारिक संबंध रहे हैं। हमारे राजनैतिक जीवन में उतार चढ़ाव आते रहे हैं और ये स्वाभाविक भी हैं। हमारा सारा राजनैतिक जीवन कांग्रेस में रहते हुए विचारधारा की लड़ाई एक जुट हो कर लड़ते हुए बीता है और आगे भी लड़ते रहेंगे। छोटे मोटे मतभेद रहे हैं लेकिन मनभेद कभी नहीं।’

ये भी पढ़ें: क्यों गिरी कमलनाथ सरकार ? उस दिन डिनर पर आखिर क्या हुआ था ? दिग्विजय सिंह ने किया खुलासा, सिंधिया के साथ मीटिंग का बताया राज, बीजेपी हमलावर

दिग्गी ने आगे कहा कि ‘कल हमारी मुलाक़ात हुई। हम दोनों को कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने खूब अवसर दिए और जनता का प्यार सदैव मिलता रहा है। आगे भी हम मिल कर जनता के हित में कांग्रेस के नेतृत्व में सेवा करते रहेंगे। जय सिया राम।’

ये भी पढ़ें: ‘…सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं’, ‘दिग्गी राजा’ के बयान के बाद कमलनाथ ने किया बड़ा खुलासा, 2020 में Government गिरने पर कह दी बड़ी बात

आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में 5 साल पहले वाली बंद कमरे की बात को सार्वजनिक किया था। दिग्गी ने बताया था कि उनकी नहीं बल्कि कमलनाथ की वजह से ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में चले गए और सरकार गिर गई। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह पर खुलकर वार किया था। इन दोनों दिग्गजों की बयानबाजी से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H