विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पुलिसिंग को सुधारने और उसको मॉडर्न बनाने के लिए सकारात्मक समय-समय पर प्रयास होते ही रहते हैं. अब इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देशित किया है कि सड़क पर चलने वाले यात्रियों को सहयोग दें. जबकि, उनके प्रति अपना व्यवहार भी अच्छा रखने के लिए आदेशित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- UP वालों जरा सावधान रहना! कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए कहां-कहां बरसेंगे इंद्रदेव…
आदेश में अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवम सड़क सुरक्षा ने बताया कि एक चौराहे पर 4 से 5 पुलिस कर्मियों की तैनाती होती है. इनका दायित्व यातायात को सुगम बनाने का होता है. बावजूद इसके गैर जनपद की कोई गाड़ी अगर लखनऊ या किसी भी जिले में आती है तो ये देखा गया है कि यही यातायात पुलिसकर्मी उन गाड़ियों पर टूट पड़ते हैं और रोककर उनसे बदसलूकी भी करते हैं.
इसे भी पढ़ें- मिशन 2027 की तैयारी में जुटी सपा: अखिलेश बोले- BJP चुनाव में धांधली करेगी, प्रत्येक कार्यकर्ता को सतर्क रहना होगा
आदेश में ये बताया गया है कि सम्बंधित कैमरे को भी पुलिसकर्मी नजरंदा करते हुए धमकाने की कार्रवाई करते हैं, जबकि नियमानुसार यातायात एवं सड़क सुरक्षा के अंतर्गत मोटर वेहक़ील एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. आदेश में सभी पुलिस कमिश्नरेट को संदर्भित करते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कहा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें