Kolkata Jadavpur University: कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रा की मौत से सनसनी फैल गई। यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर की एक छात्रा की मौत हो गई है। छात्रा का शव यूनिवर्सिटी के ही तालाब से मिला। छात्रा की मौत के बाद यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है। छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा इंग्लिश डिपार्टमेंट की थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी। पुलिस और विश्वविद्यालय ने जांच शुरू कर दी है।

ये घटना रात 10 बजे की बताई जा रही है। यूनिवर्सिटी गेट नंबर 4 में एक छात्र संगठन का सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान यूनिवर्सिटी में काफी भीड़ जमा थी। छात्रा यूनियन रूम से सटे तालाब में गिर गई थी। जब उसे तालाब से बाहर निकाला गया तो वह बेहोश थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

तालाब में मिला छात्रा का शव

मृतक छात्रा पहले यूनियन रूम के पास बने बाथरूम में गई थी। तभी वह तालाब में तालाब में गिर गई। जब उसे कुछ देर हुई तो उसके दोस्त उसे ढूंढ़ने लगे और 5 से 7 मिनट बाद छात्रा का शव तालाब में दिखा। इसके बाद उसे तालाब से बाहर निकाला। उसके दोस्त उसे केपीसी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

दो साल में दो घटनाएं

2023 के बाद यह दूसरी घटना है, जब जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा की मौत हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जादवपुर यूनिवर्सिटी में रैगिंग के बाद एक छात्र ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। कुछ छात्रों ने आरोप लगाया था कि कि मृतक छात्र को बिना कपड़ों के दौड़ाया गया था। इससे छात्रों की सुरक्षा और कैंपस में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठे हैं। पिछली घटना में 9 अगस्त 2023 को 17 वर्षीय फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थीय़ विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास की दूसरी मंजिल से गिरकर उसकी मौत हुई थी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m