रायपुर। छत्तीसगढ़ नौसेना यूनिट की ओर से राजधानी में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इस दौरान राजधानी के कई इलाकों में यूनिट के सदस्यों ने स्वच्छता रैली निकाली, लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रति जागरुक किया. कमांडर श्रवण कुमार खुंटिया के मार्गदर्शन में रायपुर में ‘दैनिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए स्वच्छता अभ्यास’ पर वृहत जन जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई. वहीं महादेव घाट पर सामूहिक सफाई कार्यक्रम भी चलाया गया.
मुख्य प्रशिक्षक पीओ टी प्रकाश, पीओइएल(आर) भूपेन्द्र सिंह चौहान, एल(लाग) देवी लाल, एसएमआई एल के देवांगन, थर्ड आफिसर भूपेंद्र बंजारे, सब लेफ्टिनेंट पूनम सिंह और यूनिट के सभी सिविल स्टाफ की ओर से ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया गया. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति भी लोगों को जागरुक किया गया. अभियान के पूरा होने के बाद कमांडर खुंटिया ने स्टाफ से कहा, “स्वच्छ भारत अभियान, भारत को स्वच्छ बनाने के लिए एक अभियान है, जो लोगों की देशभक्ति से ओत प्रोत आन्दोलन है और इस मुहीम में किसी को भी छोटा या बड़ा नहीं समझना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा, “स्वच्छता और सफाई हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक रूप से स्वस्थ बनाती है; संक्षेप में, यह समूचे मानव जाति की भलाई के लिए है. ” कमांडिंग ऑफिसर ने अभियान में एनसीसी कैडेट्स और कर्मचारियों की भागीदारी की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि नेवल एनसीसी ने डिजिटल साक्षरता, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, जल शक्ति अभियान और ड्रग्स, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण जैसे संवेदनशील विषयों पर विभिन्न विकास गतिविधियों में भाग लेकर बहुत बड़ा योगदान दिया है.