रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. बछरावां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उन्नाव बॉर्डर पर स्थित कर्दहा गांव के संपर्क मार्ग पर पुल निर्माण के बाद सड़क बनवाने की मांग पर दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी) बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस हो गई. ग्राम प्रधान की मांग पर मंत्री सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह प्रस्ताव दिशा की गाइडलाइन के दायरे में नहीं आता. दोनों नेताओं के बीच हुई बहस का वीडियो भी सामने आया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- मिशन 2027 की तैयारी में जुटी सपा: अखिलेश बोले- BJP चुनाव में धांधली करेगी, प्रत्येक कार्यकर्ता को सतर्क रहना होगा

बैठक में राहुल गांधी ने स्थानीय विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान कर्दहा गांव के पुल पर पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत सड़क निर्माण की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी जरूरी है, लेकिन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने तुरंत आपत्ति दर्ज कराई और स्पष्ट किया कि पुल निर्माण के बाद सड़क दिशा मीटिंग की गाइडलाइन में शामिल नहीं है. दिनेश प्रताप सिंह ने जोर देकर कहा, यह दिशा की गाइडलाइन में नहीं आता, लेकिन यदि अध्यक्ष चाहें तो स्वीकृति दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- न कोई नियम न कोई कायदा! बाइक पर कहीं 3 तो कहीं 4 सवारी भर रहे फर्राटे, ऑटो चालक भी बेलगाम, सो रहे जिम्मेदार?

इस बयान पर राहुल गांधी ने काउंटर देते हुए विकास कार्यों में बाधा न डालने की बात कही, जिससे बहस तेज हो गई. बैठक में अमेठी सांसद केएल शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे, लेकिन ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे ने बहिष्कार कर बैठक से बाहर चले गए. राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थे, जहां उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की.

इसे भी पढ़ें- UP वालों जरा सावधान रहना! कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए कहां-कहां बरसेंगे इंद्रदेव…

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बाद में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा में अध्यक्ष के निर्देशों का पालन न करने वाले यहां गाइडलाइन की बात करें, तो मैं बाध्य नहीं हूं. यह घटना रायबरेली में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा रही है, जहां हाल ही में राहुल के दौरे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया था.

देखें VIDEO-