CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में सीपी राधाकृष्णन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री साय केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. शपथ समारोह के बाद वे दोपहर 2.30 बजे रायपुर लौटेंगे. रायपुर लौटने के बाद शाम 5 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में वे पत्रकारवार्ता करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे “कार्टून फेस्टिवल 2025” कार्यक्रम में शामिल होंगे.


बैंगलुरु दौरे पर विस अध्यक्ष डॉ. रमन
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज बैंगलोर दौरे पर रहेंगे. वे राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 11वें सम्मेलन में भाग लेंगे. इस सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित देशभर के विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे. ‘विधायी संस्थानों में संवाद और चर्चा – जनविश्वास का आधार, जन आकांक्षाओं की पूर्ति’ विषय पर चर्चा होगी. डॉ. रमन सिंह आज और कल सीपीए की बैठक में मौजूद रहेंगे और कल रात रायपुर लौटेंगे.
राजधानी में आज कार्टून फेस्टिवल
देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका जल्द ही अपने 30वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही है. हर साल आयोजित होने वाला “कार्टून वॉच” का सालाना महोत्सव कार्टून फेस्टिवल आज रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित किया जा रहा है. इस बार जम्मू कश्मीर के लोकप्रिय कार्टूनिस्ट मनोज चोपड़ा को कार्टून वॉच का “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड” मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों दिया जाएगा.
डिप्टी सीएम अरुण साव का मुंगेली जिला प्रवास
उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली जिले के प्रवास पर रहेंगे . मुंगेली जिले के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद आज रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे .
बस्तर जाएंगे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा आज से बस्तर प्रवास पर रहेंगे. उनका यह प्रवास चार दिनों का होगा. पहले दिन वे कांकेर और कोंडागांव में पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. कल वे जगदलपुर में बीजेपी की संभागीय बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. 14 सितंबर को वे बीजापुर और दंतेवाड़ा जाएंगे, जबकि 15 सितंबर को सुकमा और नारायणपुर का दौरा करेंगे.
कल लगेगी साल की आखिरी नेशनल लोक अदालत
आपसी सुलह (राजीनामा) के जरिए मामलों का निपटारा करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के तत्वावधान में कल देशव्यापी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) बिलासपुर द्वारा प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों और व्यवहार न्यायालयों में भी लोक अदालत आयोजित किए जाएंगे. यह कैलेण्डर वर्ष 2025 की तीसरी और अंतिम लोक अदालत होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें