Bihar Crime: बिहार में लगातार हो रही अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन बेखौफ बदमाश लूट हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला खगड़िया जिले से सामने आया है, जहां आरजेडी विधायक रामवृक्ष सदा के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात कल गुरुवार (11 सितंबर) की देर रात अलौली थाना क्षेत्र के मघोना पुलिस पिकेट के पास हुई।

ससुराल जा रहा था मृतक

जानकारी के मुताबिक, विधायक के चालक लक्ष्मण सदा अपने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से लक्ष्मण सदा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है

किसी से नहीं थी दुश्मनी -परिजन

घटना के संबंध में एक व्यक्ति (ग्रामीण) ने बताया कि चालक को उसकी पत्नी का फोन आया था कि उसकी तबीयत ज्यादा खराब है। इसके बाद लक्ष्मण सदा ने विधायक से दो हजार रुपये लेकर बाइक से वह ससुराल के लिए निकल गया। वहीं, परिजनों का कहना है कि मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। संभवतः लूटपाट के दौरान गोली मारी गई होगी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।

पटना में हुई थी आरजेडी कार्यकर्ता की हत्या

गौरतलब है कि बीते बुधवार की रात ही पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने राजद के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान वैशाली जिले में राघोपुर के निवासी राजकुमार उर्फ आला राय के रूप में की गई थी और वह राघोपुर से तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था।

ये भी पढ़ें- बिहार में शर्मसार हुआ बाप-बेटी का रिश्ता! हवसी पिता ने नाबालिग को बंधकर बनाकर 6 दिनों तक किया यौन शोषण, FIR दर्ज