रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक के बाद एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस फोटो में हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पियूष प्रताप सिंह, जो बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के बागबानी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बेटे हैं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते दिख रहे हैं. वहीं दिनेश सिंह चुपचाप पीछे खड़े इस दृश्य को देखकर मुस्कुराते नजर आए. यह तस्वीर 10 सितंबर को दिनेश सिंह द्वारा राहुल के काफिले को रोकने की कोशिश के बाद और ज्यादा चर्चा में है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बैठक में मंत्री VS सांसद! राहुल गांधी ने विकास पर जोर दिया तो दिनेश प्रताप ने किया विरोध, दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस का देखें VIDEO

बता दें कि बचत भवन कलेक्ट्रेट में आयोजित दिशा बैठक में राहुल गांधी ने जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान दिनेश सिंह ने राहुल पर तंज कसे, लेकिन बैठक में पियूष ने राहुल से गर्मजोशी से हाथ मिलाया. यह फोटो एक्स और फेसबुक पर हजारों बार शेयर हो चुकी है, जिसमें #RaebareliPhoto और #ViralHandshake जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “कल दिनेश सिंह काफिला रोक रहे थे, आज बेटा राहुल से हाथ मिला रहा है. यह राजनीति का दोहरा चेहरा है!” एक अन्य ने तंज कसा, “दिनेश अंकल देखते रह गए, बेटा तो राहुल का फैन निकला!”

इसे भी पढ़ें- न कोई नियम न कोई कायदा! बाइक पर कहीं 3 तो कहीं 4 सवारी भर रहे फर्राटे, ऑटो चालक भी बेलगाम, सो रहे जिम्मेदार?

पियूष प्रताप सिंह ने एक यूजर को जवाब में कहा, “दिशा बैठक जिले के विकास के लिए होती है. इसकी अपनी गरिमा और अनुशासन है. यह फोटो उसी का हिस्सा है, जो सिखाती है कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं.” एक यूजर ने कहा, “विकास ही असली मुद्दा है, न कि निजी दुश्मनी. राहुल जैसे नेता जनता के लिए काम करते हैं.”