एक्ट्रेस करिश्मा (Karishma) अचानक चलती ट्रेन से कूद गई हैं. जिसके बाद वो गंभीर रूप से वह घायल हो गई हैं. हॉस्पिटल में एक्ट्रेस का ट्रीटमेंट चल रहा है. दरअसल, वो मुंबई की लोकल ट्रेन से चर्चगेट जा रही थी. लेकिन अचानक घबराहट होने के कारण वो चलती ट्रेन से कूद गईं. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक नोट शेयर कर दिया है.

करिश्मा ने पोस्ट के जरिए दी हादसे की जानकारी

बता दें कि चलती ट्रेन से कूदने वाली एक्ट्रेस का पूरा नाम करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma) हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘कल चर्चगेट में एक शूटिंग के लिए जाते समय मैंने साड़ी पहनकर ट्रेन पकड़ने का फैसला किया. जैसे ही मैं ट्रेन में चढ़ी, ट्रेन की स्पीड बढ़ने लगी और मैंने देखा कि मेरा दोस्त ट्रेन में नहीं चढ़ सका है. डर की वजह से मैं ट्रेन से कूद गई. बदकिस्मती से मैं पीठ के बल गिर गई, जिससे मेरा सिर जमीन पर टकरा गया. मुझे पीठ में चोट लग गई है, मेरा सिर सूज गया है और मेरी बॉडी पर चोट के निशान हैं.’

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘डॉक्टर ने एमआरआई कराने की सलाह दी है, जिससे पता चल सके कि सिर की चोट गंभीर तो नहीं है. मैं एक दिन तक डाक्टर्स की देख-रेख में रहूंगी. मुझे कल से बहुत दर्द हो रहा है, लेकिन मैं मजबूत बनी हुई हूं. प्लीज मेरे जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कीजिए. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

करिश्मा शर्मा का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो, करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma) ने ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘उजड़ा चमन’ जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है. उन्होंने ‘लाइफ सही है’, ‘हम-आई एम बिकॉज ऑफ अस’, फिक्सर’ और ‘सुमेर सिंह केस फाइल्स: गर्लफ्रेंड्स’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आईं.