दिल्ली-नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब दोनों मेट्रो नेटवर्क का टिकट एक ही ऐप से खरीदा जा सकेगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ मिलकर सिंगल QR टिकटिंग सुविधा शुरू की है। इस नई सुविधा से यात्रियों को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब एक ही ऐप के जरिए नोएडा और दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) का टिकट आसानी से बुक किया जा सकेगा।

रेप केस में आरोपी TV एक्टर आशीष कपूर को तीस हजारी कोर्ट से राहत, मिली जमानत

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्रियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब दोनों मेट्रो नेटवर्क का QR टिकट एक ही ऐप से खरीदा जा सकेगा। इसका मतलब है कि NMRC के ऐप पर दिल्ली मेट्रो का टिकट और DMRC के “सारथी” ऐप पर नोएडा मेट्रो का टिकट भी उपलब्ध होगा। NMRC के एमडी लोकेश एम ने बताया कि यात्रियों को अब नोएडा-दिल्ली मेट्रो में एक ही QR कोड से सफर करने की सुविधा मिलेगी। टिकट ऐप के जरिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और UPI के माध्यम से खरीदे जा सकेंगे।

नोएडा मेट्रो सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक जाती है। वहीं, दिल्ली-ग्रेटर नोएडा रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को DMRC की ब्लू लाइन के सेक्टर 52 स्टेशन पर उतरकर NMRC की एक्वा लाइन के सेक्टर 51 स्टेशन से मेट्रो बदलनी पड़ती थी। पहले यात्रियों को इस मेट्रो बदलने के लिए अलग से टिकट खरीदना पड़ता था।

दिल्ली में घट सकती है बीयर पीने की कानूनी उम्र, सरकार की नई आबकारी नीति पर मंथन, उच्च स्तरीय समिति ले रही फीडबैक

अब NMRC और DMRC द्वारा शुरू की गई सिंगल QR टिकटिंग सुविधा के तहत यात्रियों को अलग-अलग टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। एक ही QR कोड से दोनों नेटवर्क में यात्रा संभव होगी, जिससे यात्रियों के लिए सफर और अधिक सुविधाजनक और तेज़ हो जाएगा।

पहले दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के लिए DMRC के “सारथी” ऐप से टिकट खरीदना पड़ता था, जबकि नोएडा मेट्रो में सफर के लिए NMRC के ऐप का उपयोग करना आवश्यक था। इस वजह से यात्रियों को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने और अलग-अलग टिकट लेने की परेशानी होती थी। अब नई सिंगल QR टिकटिंग सुविधा के तहत दोनों मेट्रो नेटवर्क का टिकट एक ही प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा, जिससे यात्रियों को सुविधा और समय की बचत होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक