CP Radhakrishnan Oath: नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति (Vice Presidential) सीपी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह से लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनख़ड़, वैकेंया नायडू और हामिद अंसारी मौजूद रहे। साथ ही पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहें। 21 जुलाई 2025 को त्यागपत्र देने के बाद यह पहली बार है कि जगदीप धनखड़ किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए।
बता दें कि 9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया था। नाव में 788 सदस्यों में से 767 ने मतदान किया था। राधाकृष्णन को उम्मीद से ज्यादा 452 वोट मिले थे। जबकि सुदर्शन रेड्डी को सिर्फ 300 वोट मिले थे। चुनाव में राधाकृष्णन को भारी मतों से जीत मिली थी।
यह चुनाव तब आवश्यक हुआ जब तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफ़ा दे दिया था। राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद उन्होंने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा दे दिया। इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपने की घोषणा की।
कई राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री रहें मौजूद
सीपी राधाकृष्णन के शपथग्रहण समारोह में एनडीए और बीजेपी शासित कई राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल हुए। छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा के राज्यपाल राष्ट्रपति शामिल हुए। इसके साथ ही कर्नाटक के राज्यपाल भी समारोह में उपस्थित रहें। इसके अलावा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
अजित पवार शामिल नहीं हुए, एकनाथ शिंद पहुंचे
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के घटक दलों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया था। हालांकि, अजित पवार समारोह में उपस्थित नहीं हुए। दूसरी ओर, एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंचकर समारोह में शामिल हुए।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक