बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के चचेरे भाई अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) ने कुछ समय पहले एक्टर के साथ अपने रिश्ते पर बात किया था. अक्षय ने कहा था कि दोनों में कोई रिश्ता नहीं है, इस बयान के बाद हलचल मच गई थी. वहीं, अब विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

साथ बड़े होने की कुछ बेहतरीन यादें हैं – विवेक
बता दें कि विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा- ‘हम हमेशा एक-दूसरे के जन्मदिन, दिवाली या माता-पिता की सालगिरह पर मौजूद रहते हैं. साथ बड़े होने की हमारी कुछ बेहतरीन यादें हैं. उन्हें जो भी सफलता और प्रशंसा मिली है, वह पूरी तरह से उनके हकदार हैं, क्योंकि इसके लिए सिर्फ वही जिम्मेदार हैं.’
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने आगे बताया कि- ‘यह इस बात पर आधारित नहीं होना चाहिए कि आप किसके भतीजे या चचेरे भाई हैं. यह पूरी तरह से योग्यता पर आधारित होना चाहिए. अक्षय ने अपनी योग्यता के दम पर सब कुछ हासिल किया है और मुझे इस पर बहुत गर्व है.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
अक्षय ने विवेक ओबेरॉय को लेकर कही थी ये बात
बता दें कि अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) ने कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘ऐसा भी नहीं था कि मैं उन्हें फोन करके उनसे संपर्क कर पाता, आप जानते ही हैं. बदकिस्मती से, मैं यह बात गर्व से नहीं, बल्कि दुख के साथ कहता हूं कि कोई सच्चा रिश्ता ही नहीं था. तो, मैं उन्हें फोन करके क्या पूछता? मैं बस अपने रास्ते पर चलता रहा था.’ साथ ही अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) ने बताया था कि उन्होंने कभी विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के स्टारडम का फायदा नहीं उठाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक