Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर में गुरुवार को इंडियन बैंक के मैनेजर रवि सावर्ण की पत्नी पूजा कुमारी (30 वर्ष) का शव उनके फ्लैट में फंदे से लटका मिला।
घर में अकेली थी पूजा
जानकारी के अनुसार, सुबह रवि सावर्ण बैंक चले गए थे और उनकी 7 साल की बेटी स्कूल गई थी। दोपहर में जब बेटी घर लौटी तो कमरा अंदर से बंद मिला। बच्ची के शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहले दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर पूजा फंदे से लटकी मिलीं। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
चेहरे पर मिले चोट के निशान
प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मृतका के पिता प्रकाश कुमार शर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था और उसके चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं। उन्होंने घटना को संदिग्ध बताया है।
सभी पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर शव बरामद किया गया। फिलहाल मामला अप्राकृतिक मौत के रूप में दर्ज किया गया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि पूजा की मौत आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और वजह है। इस घटना से इलाके में सनसनी है और लोग पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार में शर्मसार हुआ बाप-बेटी का रिश्ता! हवसी पिता ने नाबालिग को बंधकर बनाकर 6 दिनों तक किया यौन शोषण, FIR दर्ज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें