Indian Man Beheaded In US: अमेरिका के टेक्सास (Texas) में भारतीय मूल के युवक का सिर कलम (टाकने) करने का मामला आया है। टेक्सास के डलास में मामूली विवाद में पत्नी-बेटे के सामने ही भारतीय मूल के युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया गया। इतना ही नहीं, अपराधी ने व्यक्ति ने कटे हुए सिर को दो बार लात मारी और फिर उसे कूड़ेदान में फेंक दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय चंद्रमौली नागमल्लैया के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, टूटी हुई वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद चंद्रमौली का सिर काट कर धड़ से अलग कर दिया गया। झगड़ा तब शुरू हुआ जब चंद्रमौली ने अपने सहकर्मी, 37 वर्षीय योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को टूटी हुई वॉशिंग मशीन इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा। बहस जल्द ही बढ़ गई, और मार्टिनेज ने चंद्रमौली पर कई बार चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद पत्नी और बेटे के सामने ही उसकी नृशंस हत्या कर दी।
भारतीय दूतावास ने घटना पर दगी प्रतिक्रिया
इस घटना पर ह्यूस्टन स्थित भारतीय दूतावास ने प्रतिक्रिया दी है। ह्यूस्टन स्थित महावाणिज्यिक दूतावास ने इस घटना पर कहा, ‘भारतीय नागरिक चंद्र नागमल्लैया की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं। उनकी टेक्सास के डलास स्थित कार्यस्थल पर निर्मम हत्या कर दी गई। हम परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। आरोपी डलास पुलिस की हिरासत में है. हम मामले पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।
इस तरह वारदात को दिया अंजाम
दरअसल ये पूरा मामला 10 सितंबर की सुबह डाउनटाउन डलास के पूर्व में स्थित सूट्स मोटल की है। यह हमला टूटी हुई वॉशिंग मशीन के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद के कारण हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, नागमल्लैया ने कथित तौर पर कोबोस-मार्टिनेज और उनकी एक महिला सहकर्मी से कहा था कि वे मोटल के कमरे की सफाई करते समय इसका इस्तेमाल न करें। कोबोस-मार्टिनेज इस बात से नाराज था कि नागमल्लैया ने उन्हें कहने के बजाय महिला सहकर्मी के जरिए संदेश भेजा था। वीडियो सबूत में कोबोस-मार्टिनेज को कमरे से बाहर निकला। अपने पास से एक चाकू निकालते और नागमल्लैया पर हमला कर दिया।
जैसा कि वीडियो में भी देखा जा सकता है कि नागमल्लैया चीखते हुए मोटल ऑफिस की ओर भागा, जहां उसकी पत्नी और बेटा मौजूद थे। उन्होंने कई बार बीच-बचाव करने की कोशिश की। आरोपी युवक उन्हें धक्का देकर हमला जारी रखा। योर्डानिस ने उनका पीछा किया और माचेटे (चौड़ा और भारी ब्लेड वाला चाकू) से हमला किया। चंद्रमौली की पत्नी और बेटे, जो मोटल के फ्रंट ऑफिस में थे, बाहर आए और रोकने की कोशिश की, लेकिन योर्डानिस ने उन्हें धक्का दे दिया। इसके बाद उसने चंद्रमौली का सिर काट दिया।

सिर को दो बार लात मारी और फिर उसे कूड़ेदान में फेंक दिया
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि वह भारतीय युवक का सिर धड़ से अलग करने के बाद उसे दो बार लात मारता है। इसके बाद कटे हुए सिर को उठाकर कूड़ेदान में फेंक देता है। पुलिस ने बताया कि पास में मौजूद डलास फायर-रेस्क्यू कर्मियों ने खून से सने योर्डानिस का पीछा किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक