कुंदन कुमार, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया दौरे पर आने वाले हैं। पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी के नेता कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान सामने आया है।
‘जनता लेगी मां के अपमान का बदला’
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी बेशर्मी पर उतर आई है। अब AI वीडियो बनाकर मोदी जी की मां का अपमान कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के इस रवैये को विनाश काले विपरीत बुद्धि बताया और कहा कि, पूरे देश और बिहार की जनता उस मां के अपमान का बदला ज़रूर लेगी, जो अब इस दुनिया में भी नहीं हैं।
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दी गई थी गाली
गौरतलब है कि बीते दिनों राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने वोट अधिकार यात्रा निकाली थी। इस यात्रा के दौरान इंडी गठबंधन के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली दे दी गई। इस विवाद के बीच बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक एआई जेनेरेटेड वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर बीजेपी के नेता आग बबूला हो गए हैं और कांग्रेस की इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार में आउट ऑफ कंट्रोल हुए अपराधी! खगड़िया में राजद विधायक रामवृक्ष सदा के चालक की गोली मारकर हत्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें