Stock Market Rally: 12 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त तेजी दिखाई. सेंसेक्स +250.23 (0.31%) अंक से अधिक चढ़कर 81,798.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी +76.65 (0.31%) अंक ऊपर जाकर 25,082.15 के स्तर पर पहुंच गया. आज सुबह से ही निवेशकों का रुख पॉजिटिव रहा, जिससे प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुले.
Also Read This: लैरी एलिसन कुछ घंटों के लिए बने दुनिया के सबसे अमीर, मस्क ने वापस छीना ताज

Stock Market Rally
सेक्टर्स की चाल – बैंकिंग और ऑटो सेक्टर आगे
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 बढ़त में और सिर्फ 6 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग, ऑटो और IT शेयरों ने तेजी की रफ्तार दी. शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए बैंकिंग स्टॉक्स आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. ऑटो सेक्टर में डिमांड बढ़ने की उम्मीदों ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है.
Also Read This: Flipkart Big Billion Days 2025: सबसे बड़ी स्मार्टफोन डील्स का खुलासा, जानें कितना मिलेगा डिस्काउंट
एशियाई बाजारों का हाल (Stock Market Rally)
एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल है –
- जापान का निक्केई: 322 अंक (0.73%) चढ़कर 44,694 पर
- कोरिया का कोस्पी: 40 अंक ऊपर 3,384 पर
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग: 372 अंक (1.43%) उछलकर 26,458 पर
- चीन का शंघाई कंपोजिट: मामूली 9 अंक की बढ़त के साथ 3,884 पर
अमेरिका से मिला सपोर्ट (Stock Market Rally)
11 सितंबर को अमेरिकी बाजार में भी रौनक रही –
- डाउ जोन्स: 617 अंक की बड़ी छलांग लगाकर 46,108 पर बंद
- नैस्डेक: 157 अंक ऊपर 22,043 पर
- S&P 500: 55 अंक चढ़कर 6,587 पर बंद
अमेरिकी मार्केट की मजबूती का असर एशियाई और भारतीय बाजारों पर भी पड़ा.
Also Read This: Mahindra Scorpio-N और Classic की बिक्री घटी, अगस्त में टॉप 10 कारों की लिस्ट से हुई बाहर
कल भी रहा था बाजार पॉजिटिव (Stock Market Rally)
11 सितंबर को भी बाजार में तेजी रही – सेंसेक्स 123 अंक ऊपर 81,548 पर बंद हुआ. निफ्टी 32 अंक चढ़कर 25,005 पर बंद हुआ. उस समय FMCG और एनर्जी स्टॉक्स में मजबूती देखने को मिली थी, जबकि ऑटो और बैंकिंग शेयर दबाव में रहे थे.
निवेशकों के लिए संदेश (Stock Market Rally)
तेजी के इस माहौल में एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार अभी कंसोलिडेशन फेज में है. अगर निफ्टी 25,050 से ऊपर टिकता है तो शॉर्ट-टर्म में 25,200 का लेवल भी देखने को मिल सकता है. हालांकि, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में शॉर्ट-टर्म वॉलेटिलिटी बनी रहेगी.
Also Read This: GST कटौती का फायदा: महिंद्रा Thar Roxx की कीमतों में लाखों की गिरावट, देखें नए रेट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें