एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्मों के लिए चर्चा में बने हुए हैं. फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. अपने फैंस के लिए उनका व्यवहार भी काफी विनम्र रहता है. हाल ही में एक मूक बधिर लड़का वाराणसी से मुंबई अपने फेवरेट एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से मिलने के लिए आया था. उससे मिलकर एक्टर भी काफी खुश हो गए हैं. एक्टर ने इस प्यारी सी मुलाकात का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

कार्तिक बोले- ‘जरूर मैंने कुछ अच्छे कर्म किए होंगे’
बता दें कि मूक बधिर लड़के से मिलकर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इसे अपने अच्छे कर्म का फल बताया है. इस मुकाताक का एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘तुम बोल नहीं सकते, लेकिन मैं तुम्हारे अनमोल भावों के जरिए तुम्हारी सारी भावनाएं सुन सकता था. तुम सुन नहीं सकते थे, लेकिन मुझे यकीन है कि तुमने मेरे प्यार को महसूस किया होगा. इतना सच्चा प्यार और स्नेह पाने के लिए मैंने जरूर बहुत अच्छे कर्म किए होंगे.’
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
अपने इस पोस्ट में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने आगे लिखा- ‘वाराणसी से इतनी दूर आने और मेरा दिन खास बनाने के लिए और मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए शुक्रिया. हमेशा आभारी रहूंगा.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जल्द ही अनुराग बसु की अगली फिल्म “तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी” और “नागज़िला” में नजर आने वाले हैं. फिल्म “तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी” अगले साल फरवरी में बड़े पर्दे पर आएगी और “नागजिला” अगस्त 2026 में रिलीज होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक