लखनऊ. यूपी में योगी सरकार ‘वन डिस्ट्रिक-वन मेडिकल कॉलेज’ के लक्ष्य को पूरा करने का दावा करते हुए पूरे यूपी में 80 मेडिकल कॉलेज होने का दावा करती है, जिसको सीएम योगी ने यूपी का पहचान बताया था. अब इसी मुद्दे को लेकर सपा सांसद राजीव राय ने योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. साथ ही चैलेंज करते हुए सवाल पूछ लिया है. इतना ही नहीं गलत साबित होने पर राजनीति तक छोड़ने की बात कह दी है.
इसे भी पढ़ें- UP में होगी सपा की वापसी! अखिलेश यादव ने बता दिया 2027 में जीत का प्लान, तो गेमचेंजर साबित होगा ‘लोकल मैनिफेस्टो’?
सांसद राजीव राय ने एक्स पोस्ट करते हुए कहा, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ये अधिकारी ना सिर्फ़ आपके साथ बल्कि प्रदेश की जनता के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. आप हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के नाम पर प्रचार कर रहे हैं. क्या आपको पता है कि एक मेडिकल कॉलेज में कितने Faculty होने चाहिए? और कितने उपलब्ध है?
इसे भी पढ़ें- बैठक में मंत्री VS सांसद! राहुल गांधी ने विकास पर जोर दिया तो दिनेश प्रताप ने किया विरोध, दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस का देखें VIDEO
आगे राजीव राय ने कहा, जितने चाहिए उसके आधी सीटें भी PG के पढ़ाई के लिए नही हैं, फिर इन मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाएगा कौन? मैं चुनौती देता हूं कि आपके अधिकारी अगर साबित कर दे कि सभी फ़ैकल्टी उपलब्ध है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. नहीं तो ये झूठ और लोगों की जिंदगी से खेलने का दुकान बंद होने चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें