Bihar Train News: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही जनता को खुश करने के लिए लगातार बड़े ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने बिहार को तीन नई ट्रेनों की सौगात दी है। 15 सितंबर से राज्य में दो अमृत भारत एक्सप्रेस और एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। रेलवे ने इन सभी ट्रेनों का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से इन ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। वे पूर्णिया से जोगबनी-इरोड और सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस के साथ-साथ जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस का भी शुभारंभ इसी मौके पर होगा।

कनेक्टिविटी पहले से होगी और बेहतर

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि, नई ट्रेनों के संचालन से बिहार से देश के कई हिस्सों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। सहरसा-छेहरटा अमृत भारत ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद और अंबाला कैंट के रास्ते अमृतसर तक जाएगी। वहीं जोगबनी-इरोड अमृत भारत ट्रेन पूर्णिया, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज, जबलपुर, नागपुर और विजयवाड़ा के रास्ते तमिलनाडु पहुंचेगी।

इसी तरह जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस फारबिसगंज, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर होते हुए हाजीपुर और दानापुर तक चलेगी।

नई ट्रेनों का शेड्यूल

15 सितंबर को विशेष उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इनमें जोगबनी-इरोड अमृत भारत स्पेशल जोगबनी से दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और 18 सितंबर की सुबह 7:20 बजे ईरोड पहुंचेगी। वहीं सहरसा-छेहरटा अमृत भारत स्पेशल सहरसा से दोपहर 3:30 बजे चलेगी और 17 सितंबर की रात 2 बजे छेहरटा पहुंचेगी। इसके अलावा जोगबनी-दानापुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल फारबिसगंज से 3:30 बजे रवाना होकर रात 11:40 बजे दानापुर पहुंचेगी।

इन नई ट्रेनों की शुरुआत से यात्रियों को न केवल तेज और आरामदायक सफर मिलेगा बल्कि बिहार की रेल सुविधाओं में भी बड़ा सुधार होगा।

ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस ने पार की निर्लज्जता की पराकाष्ठा’, PM मोदी की मां का AI वीडियो शेयर कर बुरी तरह फंसी कांग्रेस, अनुराग ठाकुर ने कहा- भुगतना होगा परिणाम