अल्मोड़ा. रानीखेत से रामनगर–काशीपुर जाने वाले रास्ते पर ताड़ीखेत के पास बना पुल टूट जाने से यातायात पूरी तरीके से प्रभावित है. पुल को टूटे हुए 6 दिन हो गए हैं, लेकिन बनाने का काम काफी धीरे गति से चल रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जनप्रतिनिधि और प्रशासन फोटोशूट और दिखावे में व्यस्त है.

इसे भी पढ़ें- न कोई नियम न कोई कायदा! बाइक पर कहीं 3 तो कहीं 4 सवारी भर रहे फर्राटे, ऑटो चालक भी बेलगाम, सो रहे जिम्मेदार?

करन माहरा ने एक वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ताड़ीखेत पुल टूटे हुए लगभग 6 दिन हो गए, लेकिन जिम्मेदारों की आंखें खोलने की देर है. निर्माण कार्य तो चल रहा है, पर पूरी मरम्मत में अभी कम से कम एक सप्ताह से ज्यादा वक्त लगेगा. इतने दिन गुजरने के बाद भी न कोई वैकल्पिक मार्ग बना, न पैदल चलने वालों के लिए कोई व्यवस्था की गई.

इसे भी पढ़ें- ‘उन्होंने चुन-चुन कर राजनेताओं के घरों और…’,नेपाल हिंसा पर हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- लोकतांत्रिक समाज शास्त्रियों के लिए अध्ययन का विषय

आगे उन्होंने कहा, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधि और प्रशासन केवल अपने फोटोशूट और दिखावे में ही व्यस्त हैं? आम जनता की परेशानियों को लेकर उनकी कोई चिंता नहीं दिखती. यह घोर लापरवाही है और जनता के साथ विश्वासघात है. हम आवाज उठाते हैं कि तत्काल पैदल मार्ग बनाकर जनता को राहत दी जाए! यह इंतजार और बेमतलब के बहाने अब स्वीकार्य नहीं.