प्रयागराज. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. घर से दूर UPSC की तैयारी कर रहे 17 साल के एक लड़के ने खुद से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. इसके पीछे की वजह थी, उसके लड़की बनने की चाहत. घटना के बाद लड़के को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़के का इलाज जारी है. उसने घटना के बाद जो बात कही वह काफी चौंकाने वाली है.

इसे भी पढ़ें- UP में होगी सपा की वापसी! अखिलेश यादव ने बता दिया 2027 में जीत का प्लान, तो गेमचेंजर साबित होगा ‘लोकल मैनिफेस्टो’?

बता दें कि पूरा मामला सिविल लाइन एरिया का है. जहां अमेठी का रहने वाला लड़का किराए पर कमरा लेकर रह रहा था. लड़के ने कटरा क्षेत्र के एक झोलाछाप डॉक्टर के कहने और यूट्यूब पर वीडियो देखकर खुद को खुद को एनेस्थेसिया का इंजेक्शन लगाया और प्राइवेट पार्ट काट दिया. उसके बाद खुद से मरहम पट्टी भी कर ली. वहीं जब एनेस्थेसिया का असर खत्म होने लगा तो दर्द से कराहने लगा. दर्द इतना कि उसे लगा कि अब जान नहीं बचेगी. इस दौरान कमरे की फर्श पर खून ही खून फैल गया.

वहीं हालत ज्यादा बिगड़ता देख लड़के ने मकान मालिक को फोन कर तबियत बिगड़ने की बात कही और एंबुलेंस बुलवाई. जिसके बाद उसे तेज बहादुर सप्रू अस्पताल ले जाया गया. लड़के की हालत को देखकर डॉक्टरों ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

लगता था कि मैं लड़की हूं

प्राइवेट पार्ट को काटने के बाद लड़के का कहना है कि उसे लड़कियों में इंट्रेस्ट नहीं है. मुझे बचपन से ही लगता था कि मैं लड़की हूं. मैं जेंडर बदलना चाहता हूं. प्राइवेट पार्ट काटने से पहले कई महीने इसके बारे में पढ़ा और कटरा (प्रयागराज) में एक डॉक्टर से मुलाकात भी की. इस दौरान डॉक्टर को खुद के बारे में बताया और लड़की बनने की चाहत भी जाहिर की. जिसके बाद डॉक्टर ने कहा था कि तुम्हें अपना प्राइवेट पार्ट काटना होगा. जो घर पर ही हो जाएगा. उसके बाद एनेस्थेसिया, सर्जरी ब्लेड, मरहम पट्टी खरीदकर रूम ले गया और फिर खुद को इंजेक्शन देकर प्राइवेट पार्ट काट दिया. मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि इससे जान भी जा सकती थी.