Bombay High Court Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट के बाद बांबे हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। Delhi High Court की तरह Bombay High Court को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से दिया गया है। मुंबई पुलिस ने बांबे हाईकोर्ट के भवन तो एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया है। सभी जज और वकील को बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर बम स्क्वायड टीम पहुंच गई है। टीम सभी जगह तलाशी ले रही है।
इस घटना के कुछ ही देर बाद बॉम्बे हाई कोर्ट को भी धमकी भरा मेल आया। इसके बाद परिसर में बम निरोधक दस्ते और मुंबई पुलिस की यूनिट तैनात कर दी गईं। परिसर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस ने आसपास के इलाकों भी सील कर लिया है।

बांबे हाईकोर्ट से पहले दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल के जरिए दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल में लिखा है कि- दिल्ली हाईकोर्ट में तीन बम रखे हैं, 2 बजे के बाद ब्लास्ट होगा। इसके बाद हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट को खाली कराया है। जज और वकीलों को बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर बम स्क्वायड टीम पहुंच गई है। टीम सभी जगह तलाशी ले रही है।

बम की धमकी वाला ईमेल आज सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर हाई कोर्ट के महापंजीयक अरुण भारद्वाज को मिला। इसके बाद जज अपनी अदालतों से उठ खड़े हुए। इसके तुरंत बाद, एक बम निरोधक दस्ता भी हाई कोर्ट परिसर में पहुंच गया। पुलिस ने फौरन सुरक्षा-प्रोटोकॉल लागू करते हुए सभी जजों को कक्षों से बाहर निकाला और वकीलों, स्टाफ तथा लोगों को कोर्ट परिसर खाली करने का निर्देश दिया। दिल्ली हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन के सचिव विक्रम सिंह पंवार ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि सुरक्षा तंत्र स्थिति का आंकलन कर रहा हैष ईमेल को गंभीरता से लिया जा रहा है। फिलहाल घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक