दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि नवाचार, टीम वर्क और प्रौद्योगिकी के तीन खंभों के सहारे भारत को पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा.
मोदी ने आईआईटी मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह में ये बातें कही. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी नवाचार, टीम वर्क और प्रौद्योगिकी पर टिकी हुई है. जिसके सहारे ही कोई देश आगे बढ़ सकता है.
उन्होंने कहा कि भारतीयों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी में दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है. वे ब्रांड इंडिया को मजबूत कर रहे हैं. आने वाले वक्त में भी भारत का लोहा दुनिया को मानना ही पड़ेगा.