लखनऊ. यूपी की सियासत में इन दिनों मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सुर्खियों में बने हुए हैं. उसके पीछे की वजह है कांग्रेस नेता राहुल गांधी का विरोध करना. दिनेश प्रताप सिंह ने ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ा, जब उन्होंने राहुल गांधी का विरोध न किया हो. यहां तक की बैठक में भी राहुल औऱ दिनेश प्रताप के बीच नोकझोंक हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. ऐसे में कांग्रेस ने दिनेश प्रताप सिंह पर करारा हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें- लड़की बनने की ऐसी खौफनाक चाहत..! UPSC की तैयारी कर रहे 17 साल के लड़के ने खुद का काटा प्राइवेट पार्ट, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने दिनेश प्रताप सिंह को घेरते हुए कहा, रायबरेली सांसद राहुल गांधी के साथ भाजपा के राज्य सरकार के छोटे से विभाग के राज्य मंत्री दिनेश सिंह अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के इशारे पर जिस तरीके की बहसबाजी कर रहे थे. उससे स्पष्ट है कि बीजेपी और उनके नेता भारत के संविधान में सन्नहित लोकतांत्रिक मर्यादाओं और लोकतांत्रिक व्यवस्था का पालन नहीं करते, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी और RSS भारत के संविधान का सम्मान नहीं करती.
इसे भी पढ़ें- बैठक में मंत्री VS सांसद! राहुल गांधी ने विकास पर जोर दिया तो दिनेश प्रताप ने किया विरोध, दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस का देखें VIDEO
आगे अंशु अवस्थी ने कहा, वह भारत के संविधान को बदलना चाहते हैं, राहुल गांधी जी का विरोध करते हैं. रायबरेली जाने से रोकते हैं. रायबरेली की जनता ने राहुल गांधी को संसद का सदस्य बनाया है. वह दिशा बैठक के अध्यक्ष हैं तो अध्यक्षता तो वही करेंगे. दिनेश सिंह भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के इशारे पर उछल कूद मचा रहे हैं. रायबरेली की जनता सब देख रही है रायबरेली की जनता का अपमान दिनेश सिंह कर रहे हैं. दिनेश सिंह की इस बार तो जमानत नहीं बची, अगली बार वोट भी नहीं बचेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें