दिल्ली. चीन अपने नए नए कामों और तकनीक से पूरी दुनिया को सरप्राइज देता रहता है. अब उसने दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना डाला.
चीन ने राजधानी बीजिंग में एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुरू किया है. ये एयरपोर्ट दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है.
ये 200 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. खास बात ये है कि एयरपोर्ट का साइज फुटबॉल के करीब 100 स्टेडियम के बराबर है.
कुल 6 गैलरी वाले इस एयरपोर्ट पर सालाना 7 करोड़ यात्री आवाजाही कर सकेंगे. दाक्जिंग जिला और लांगफांग की सीमा पर बनाया गया ये खूबसूरत एयरपोर्ट अपनी सुंदरता से पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.