Bihar Adhikar Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश की सियासत गरमा गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी चुनावी रणनीतियों को धार देने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में महागठबंधन की ओर से हाल ही में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आयोजन किया गया था, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया था। अब इस यात्रा के बाद तेजस्वी यादव एक बार फिर सड़कों पर उतरने वाले हैं।

जहानाबाद से होगी यात्रा की शुरुआत

राजद ने घोषणा की है कि तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ 16 सितंबर से शुरू होगी, जो 20 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से होगी और इसका समापन वैशाली में किया जाएगा। पार्टी ने सभी विधायकों, जिलाध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को यात्रा की तैयारियों में पूरी ताकत झोंकने का निर्देश दिया है।

संगठन को मिलेगी मजबूती

तेजस्वी यादव की इस यात्रा को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष की बड़ी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।गौरतलब है कि तेजस्वी यादव इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ “वोट अधिकार यात्रा” में शामिल होकर राजनीतिक संदेश दे चुके हैं। अब वे अकेले मैदान में उतरकर जनता से जुड़ने का प्रयास करेंगे। राजद नेताओं का मानना है कि यह यात्रा महज राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बिहार की जनता के असली मुद्दों को उठाने और विपक्ष की ताकत को दिखाने का जरिया है।

ये भी पढ़ें- ‘ऐतिहासिक स्तर पर बिहार की विकास दर’, मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान, कहा- उद्योग क्षेत्र ने पहली बार कृषि को पछाड़ा